Priyanka Verma

Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता - सारा आकाश

सारा आकाश 


उम्र गुजरने के बाद याद आया,
उम्र का गुजारना क्या होता है,
जिन फुरसत के पलों को ढूंढते रहे,
वो मिलते नहीं,उनको बनाना पड़ता है,
पढ़ाई, शादी और कैरियर, 
इन के बीच कहीं खो गया सुकून,
अब जाकर ये समझ आया कि,
जिंदगी में हर चीज का संतुलन जरूरी होता है,
ढलने की और बढ़ चली है, ये जिंदगी
और कुछ चाहतें अब भी हैं अधूरीं,
पर समझने लगे हैं हम,
कि हर नसीब में सारा आकाश कहां होता है।।


प्रियंका वर्मा
28/12/22

   8
3 Comments

बेहतरीन

Reply

Mahendra Bhatt

28-Dec-2022 11:06 AM

बेहतरीन

Reply